जुएं में जीते हुए रुपए नही मिलने पर सद्दाम की हुई थी हत्या, गया पुलिस ने 48 घंटे के भीतर आरोपी को किया गिरफ्तार

गया के कोतवाली थाना क्षेत्र में बीते बुधवार को  मो सद्दाम के हत्या के मामले में गया पुलिस ने 48 घंटे के भीतर ही हत्या में प्रयोग किए गए हथियार समेत आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।  गया सिटी एसपी प्रेरणा कुमार ने शनिवार को हत्याकांड का खुलास एसएसपी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया।  प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए बताया कि सद्दाम की हत्या जुआ खेलने के दौरान मात्र ₹1000 को लेकर की गई थी।  आरोपी इम्तियाज ने बताया कि वह बाकें गली के रास्ते अपने घर जा रहा था।  इसी दौरान सद्दाम बालू पर बैठकर जुआ खेल रहा था। वह भी खेलने लगा और ₹1000 जीत गया, पर सद्दाम पैसा नहीं दे रहा था। जिसके बाद हाथपाई हुई।
जिसके बाद इम्तियाज घर से जाकर देसी हथियार लाकर उसपर गोली चला दी। परिजनों ने उसे इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल गया में भर्ती कराया गया परंतु उसकी मौत हो गई। परिजनों के द्वारा इस मामले में कोतवाली थाना में केस दर्ज कराई थी। हत्याकांड के सफल उद्भेदन के लिए एसआईटी टीम का गठन किया गया था। टीम के द्वारा मौके पर मौजूद सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया एवं टेक्निकल सेल की मदद से आरोपी को चाकंद थाना क्षेत्र से घटना के 48 घंटे के अंदर कांड में प्रयोग किए गए हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।