देवब्रत मंडल
युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार नेहरू युवा केंद्र गया द्वारा 11 जनवरी से 17 जनवरी तक बिहार राज्य भारत स्काउट एंड गाइड के सहयोग से नगर यातायात पुलिस गया के समन्वय द्वारा सड़क सुरक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके तहत स्काउट एंड गाइड बच्चों के द्वारा सड़क सुरक्षा जन जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन हुआ और नाटक नुक्कड़ के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया। लोगों को बताया गया कि दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करें। गाड़ी चलाते समय मोबाइल का प्रयोग नहीं करें। दो से अधिक सवारी नहीं करें। चार पहिया वाहन चालक को सीट बेल्ट बांधने, मोबाइल इस्तेमाल निषेध, कोई भी गाड़ी नशे की हालत में ना चलाएं आदि से संबंधित जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर नगर यातायात पुलिस, बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड एवं नेहरू युवा केंद्र द्वारा रैली निकल गई तथा पुलिस प्रशासन द्वारा हेलमेट वितरण किया गया। निशु मलिक पुलिस उपाधीक्षक एवं थाना अध्यक्ष रंजय कुमार यादव पुलिस पदाधिकारी एवं गोपाल कुमार जिला संगठन आयुक्त स्काउट गया ने लोगों के बीच निशुल्क हेलमेट वितरण किया। सभी पदाधिकारी हेलमेट पहनकर एवं गुलाब फूल भेंट देकर लोगों को विदा किया और यातायात नियमों का पालन करने के लिए आश्वासन दिए। नेहरू युवा केंद्र के सुरेंद्र कुमार तिवारी एवं शिवनंदन दास, प्रदीप कुमार, कीर्ति कुमारी, नीतीश कुमार, नैंसी कुमारी, मानसी कुमारी, मनीषा कुमारी, पंकज कुमार, विजयंत कुमार, स्काउट गाइड आदि उपस्थित थे
Leave a Reply