देवब्रत मंडल
बिहार में शराब माफियाओं में मानों डर नाम की चीज नहीं रह गई है। खुलेआम शराब लेकर इधर से उधर कर रहे हैं। ये बात हम नहीं कह रहे हैं बल्कि जो तस्वीर सामने आई है उसके अनुसार कहा जा सकता है माफियाओं में अब ख़ौफ नहीं रहा। हालांकि शराब लेकर चल रहा व्यक्ति पकड़ा गया है। जिसके पास से करीब एक हजार बोतल विदेशी शराब और बियर पकड़ी गई। शराब जिस वाहन में लाई गई थी, वो कार है। जिसके अंदर रखी शराब की पेटियां खिड़कियों के शीशे से साफ दिखाई दे रही है। हालांकि मद्य निषेध (उत्पाद विभाग) की टीम ने कार से लाई जा रही शराब की बड़ी खेप को पकड़ने में कामयाब रही है। साथ में माफिया(चालक) जो कार में शराब लेकर चल रहा था, उसे गया जिले के शेरघाटी
थाना क्षेत्र के घाघर पुल के पास गिरफ्तार किया गया है।
गया जिले के आयुक्त मद्य निषेध प्रियरंजन ने गिरफ्तार अभियुक्त का नाम संदीप साव पिता स्व. देवनंदन साव, साकिन नावाडिह पनारी, थाना हंटरगंज, जिला चतरा (झारखंड) का रहने वाला है। उन्होंने बताया 295 लीटर विदेशी शराब, 120 लीटर वियर सभी की कुल मात्रा 415.92 लीटर है। कुल बोतलों की संख्या 996 है। जिसे हुण्डई सेन्ट्रो कार से ले जाया जा रहा था। छापामार दल में का नेतृत्व थाना अध्यक्ष प्रभात विधार्थी कर रहे थे। साथ में अवर निरीक्षक प्रभात कुमार झा, स्नेहा कुमारी सहायक अवर निरीक्षक, मो. हाबिल, रंजीत कुमार साह, संतोष कुमार मद्यनिषेध सिपाही अभय कुमार सिंह, मोहित कुमार गृह रक्षक ओमप्रकाश कुमार, गृह रक्षक ललन कुमार यादव, राजेन्द्र यादव, मदन कुमार एवं अमरनाथ सिंह भी थे।
Leave a Reply