फतेहपुर: थाना क्षेत्र के रघवाचक गांव के निकट, फतेहपुर पुलिस और सिंधुगढ़ थाने की पुलिस ने शुक्रवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में शराब और तीन मोटरसाइकिलों के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। यह शराब झारखंड से तस्करी कर लाई जा रही थी।
फतेहपुर थानाध्यक्ष, प्रशांत कुमार सिंह के अनुसार, पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की। गिरफ्तार युवक के पास से 300 लीटर देसी शराब और 8 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गई। घटनास्थल से दो अन्य शराब तस्कर फरार होने में सफल रहे। पुलिस ने मौके से दो बाइक भी बरामद की है।
थाना अध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार युवक, सौरभ कुमार, गणेशीडीह गांव का निवासी है। पुलिस ने पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया है। इस मामले में और जांच जारी है।
Leave a Reply