देवब्रत मंडल
गया जिला मद्य निषेध विभाग की एक टीम ने गया जिले में शराब की बड़ी खेप लेकर आ रहे शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। सहायक आयुक्त मद्य निषेध प्रियरंजन ने बताया कि डोभी चेक पोस्ट के पास विभाग की एक टीम वाहन जांच के क्रम में भारी मात्रा में शराब पकड़ी है। साथ में एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि ब्रेजा कार निबंधन संख्या JH-01DC-4435 से शराब परिवहन करने के क्रम में तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया समेकित जाँच चाकी, डोभी, गया के पास चेकिंग की जा रही थी।
उन्होंने बताया गिरफ्तार व्यक्ति का नाम पता अमित कुमार पे०- मोती महतो, सा०- पितीज, थाना- इटखोरी, जिला- चतरा (झारखंड), उम्र 24 वर्ष करीब, एवं अमन कुमार ठाकुर, पे० यशवंत कुमार ठाकुर, सा०- पितीज, थाना- इटखोरी, जिला- चतरा (झारखंड), उम्र 23 वर्ष को पकड़ा गया है। उन्होंने बताया Imperial Blue Finest Grain Whisky 375 ML का 360 बोतल तथा Royal Stage Premier Whisky 375 ML का 168 बोतल जब्त किया गया है। जब्त विदेशी शराब की मात्रा 198.000 लीटर है। छापामार दल में रामप्रीती कुमार, निरीक्षक, प्रमोद कुमार, अ०नि०, उत्तम कुमार, स०अ०नि, विजय कुमार, स०अ०नि, दिलीप स०अ०नि के अलावा सैप बल एवं गृहरक्षक के जवान शामिल थे।
Leave a Reply