दिवाकर मिश्रा ,डुमरिया संवाददाता:
प्रखंड क्षेत्र के मैगरा थाना अंतर्गत मैगरा बाजार में स्थित न्यू खुशी ज्वेलर्स से गुरुवार दोपहर करीब 3 बजे दो शातिर उचक्कों ने करीब तीन लाख रुपए मूल्य के सोने के आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया। दोनों युवक ग्राहक बनकर दुकान में आए और बेहद चालाकी से दुकानदार को बातों में उलझाकर चोरी को अंजाम दिया।
कैसे दिया वारदात को अंजाम?
दुकानदार मोंटी कुमार के अनुसार, दो युवक दुकान पर आए और 2300 रुपए में बजरंगबली का एक लॉकेट खरीदा। भुगतान करने के बाद उन्होंने सोने की बाली दिखाने का अनुरोध किया। इसी दौरान, एक युवक ने दुकानदार को बातचीत में उलझा लिया, जबकि दूसरा युवक चुपचाप गल्ले में रखा सोना थैले में डालकर फरार हो गया। दोनों उचक्के बड़ी शांति से दुकान से निकल गए, जिससे किसी को शक तक नहीं हुआ।
चोरी का खुलासा सीसीटीवी से
घटना का खुलासा तब हुआ जब दूसरा ग्राहक दुकान पर आया और दुकानदार को गल्ले में आभूषण गायब मिलने का अहसास हुआ। तुरंत सीसीटीवी फुटेज चेक किया गया, जिसमें पूरी वारदात कैद थी। फुटेज में साफ दिख रहा था कि जब एक युवक मोंटी कुमार को बातों में उलझाए हुए था, तब दूसरे युवक ने बड़ी चालाकी से गल्ले में रखा सोना उठाकर अपने बैग में डाल लिया।
पुलिस ने की जांच शुरू
घटना की सूचना मिलते ही मैगरा थानाध्यक्ष सौरभ कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों उचक्कों की पहचान करने की कोशिश कर रही है। थानाध्यक्ष ने कहा कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और मामले का खुलासा होगा।दिनदहाड़े हुई इस घटना से स्थानीय व्यापारियों और बाजार में खौफ का माहौल है। व्यापारी वर्ग ने पुलिस से सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।
दिनदहाड़े हुई इस घटना से स्थानीय व्यापारियों और बाजार में खौफ का माहौल है। व्यापारी वर्ग ने पुलिस से सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।
Leave a Reply