देवब्रत मंडल
बुधवार को एसएसपी कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कुछ दिन पहले गया कोर्ट के पास बिसार तालाब के नजदीक एक व्यक्ति की हत्या करने को लेकर गोलीबारी हुई थी। इस मामले को गया पुलिस ने गंभीरता से लिया और इस मामले में दो लोगों को पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। बताया गया कि हत्या करने की योजना गया जेल में बंद दो विचाराधीन कैदी ने ही बनाई थी।
घटना का विवरण
दिनांक-07.06.2024 को थानाध्यक्ष, सिविल लाईन थाना को सूचना प्राप्त हुई थी कि सिविल लाईन थानान्तर्गत विसार तालाब के पास गोलीबारी की घटना कारित की गई है। जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गये है।
थानाध्यक्ष, सिविल लाईन थाना के द्वारा प्राप्त सूचना से वरीय पुलिस पदाधिकारी को अवगत कराते हुए घटनास्थल पर पहुँचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। आस-पास के लोगों से इस घटना के संबंध में जानकारी एकत्रित किया गया। साथ ही घायल व्यक्ति परवेज को तत्क्षण इलाज हेतु एएनएमएमसीएच गया भेजा गया। प्रेस कांफ्रेंस में बताया गया कि इस संबंध में वादी के द्वारा दिए गए फर्दबयान के आधार पर सिविल लाईन थाना कांड संख्या- 301/24, दिनांक-07.06.2024, धारा-506/307/120 (बी) / 34 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
गया पुलिस की कार्रवाई
वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती के द्वारा इस कांड को काफी गंभीरता से लेते हुए नगर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया है। जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) गया, थानाध्यक्ष सिविल लाईन एवं सिविल लाईन थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल तथा तकनीकी शाखा के पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी को शामिल किया गया।
कांड की गंभीरता को देखते हुए घटनास्थल के निरीक्षण के लिए एफएसएल को टीम तथा डॉग स्क्वाड टीम को भी घटनास्थल पर भेजा गया था।
गठित टीम ने कड़ी मेहनत कर आरोपियों को ढूंढ निकाला
गठित टीम के द्वारा घटनास्थल के आस-पास लगे तथा अपराधियों के भागने की दिशा में मौजुद सीसीटीवी का अवलोकन कर घटना में शामिल अपराधकर्मियों की पहचान की गई तथा तकनीकी अनुसंधान एवं आसूचना संकलन कर इस कांड के अप्राथमिकी अभियुक्त आदित्य उर्फ अनीस, पिता अशोक प्रसाद, साकिन बाराडीह, थाना मुफस्सिल, जिला गया को घटना कारित करने के दिन पहने गई जींस, जो सीसीटीवी फुटेज में दर्ज की गई थी और एक मोबाईल के साथ गिरफ्तार किया गया।
जिसकी निशानदेही पर सागर कुमार, पिता शत्रुधन प्रसाद, साकिन महरानी रोड, बंगला स्थान, थाना कोतवाली, जिला गया को घटना कारित करने के दिन पहने गए चप्पल, जो सीसीटीवी फुटेज में दर्ज की गई थी के साथ गिरफ्तार किया गया। प्रेस कांफ्रेंस में बताया गया कि पकड़ाये अभियुक्त ने पूछताछ के क्रम में इस काण्ड में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए बताया गया कि सोनु कुरैसी एवं इस कांड के वादी एक ही साथ चन्दौती थाना कांड सं-132/23,
दिनांक-21.02.2023, धारा-302/34 भादवि एवं 27 आर्म्स एक्ट में जेल में बंद थे। जहाँ इन दोनों के बीच अनबन हो गई थी। इसी विवाद के कारण सोनु कुरैसी एवं इस कांड के मुख्य अभियुक्त ने जेल में रहते हुए इस कांड के वादी की हत्या का प्लानिंग किये। इस कांड के मुख्य अभियुक्त के जेल से बाहर आने के बाद हमलोगों ने इस घटना को अंजाम दिया। प्रेस कांफ्रेंस में बताया गया कि आदित्य उर्फ अनीस का आपराधिक इतिहास का पता लगाया तो पाया गया कि इसके विरुद्ध मुफस्सिल थाना कांड संख्या 1171/23, दिनांक 23.11.2023, धारा 395 आईपीसी के तहत दर्ज है। जबकि सागर का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।
Leave a Reply