यातायात व्यवस्था: ऑटो चालक व अतिक्रमण करने वाले लोगों के विरुद्ध कार्रवाई का एसएसपी ने दिया निर्देश

देवब्रत मंडल

गुरुवार को वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती के द्वारा शहर की यातायात व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से अपने कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक की गई। बैठक में नगर पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक(नगर), नगर पुलिस उपाधीक्षक-2, पुलिस उपाधीक्षक (यातायात) एवं शहरी क्षेत्र के सभी थानाध्यक्ष सम्मिलित हुए। वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ एवं बेहतर बनाने हेतु एक नई रूप-रेखा तैयार करते हुए संबंधित पदाधिकारीयों को कई दिशा-निर्देश दिए गए।

ऑटो चालकों के द्वारा यातायात नियमों के उल्लंघन करने पर विधि सम्मत कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया है।

सड़क के किनारे अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया है।

निर्धारित पार्किंग स्थल से अन्यंत्र वाहन पार्क करने वाले विरुद्ध कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया है।

साइलेंसर से पटाखे जैसी ध्वनि निकलने वाले मोटरसाइकिल चालको के ऊपर जुर्माना की कारवाई सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया है।

वहीं वन-वे निर्धारित मार्ग में वाहन लेकर प्रवेश करने वाले के विरुद्ध जुर्माना की कारवाई सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया है।