टिकारी संवाददाता: प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय इस्माइलपुर और प्राथमिक विद्यालय संडा (अनुसूचित टोला) में हल्की बारिश के बाद जल जमाव की स्थिति से छात्र परेशान है। वंही हो पठन-पाठन भी प्रभावित हो रहा है। बारिश के दौरान वर्ग कक्ष, बरामदा और शौचालय में पानी भर जाना आम बात हो गयी है। प्राथमिक विद्यालय इस्माइलपुर में संपर्क पथ का भी अभाव है। विद्यालय प्रधान द्वारा जर्ज़र भवन एवं जल जमाव की शिकायत वरीय पदाधिकारीयों से करने के बाद भी आजतक आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिला है। जर्जर भवन के कारण हमेशा अनहोनी की आशंका बनी रहती है। विद्यालय के शिक्षकों और छात्रों के साथ अभिभावकों ने नया भवन बनने तक पठन पाठन की वैकल्पिक व्यवस्था करने एवं शीघ्र नया विद्यालय भवन बनाने की मांग की है।
Leave a Reply