बेलागंज में चोरों का आतंक: गृह प्रवेश की खुशियों में लगाई सेंध

बेलागंज थाना क्षेत्र में सक्रिय शातिर चोर गिरोह ने गुरुवार की रात बेलागंज बाजार के हनुमान नगर मुहल्ले में बंद घर का ताला तोड़कर सोने चांदी के गहने और 65हजार नगदी की चोरी कर ली। घटना के समय घर के लोग मुहल्ले में गृह प्रवेश फंक्शन में शामिल होने गए थे। पीड़ित अनिल कुमार नामक व्यक्ति ने चोरी की घटना की लिखित सूचना स्थानीय थाना पुलिस को दी है। पीड़ित अनिल कुमार ने बताया कि हमलोग सपरिवार मुहल्ले में आयोजित गृह प्रवेश फंक्शन में शामिल होने गए थे।

जहां से सुबह घर आया तो देखा कि आगे के दरवाजे का ताला टूटा हुआ है।जब घर में गया तो अलमारी और बक्से का ताला टूटा हुआ और सामान इधर-उधर बिखरे हुए हैं। चोरों ने अलमारी और संदूक में रखे सोने चांदी के गहने और अलमारी में रखे 65हजार नगदी एवं महंगे कपड़े साथ ले गए। मालूम हो कि क्षेत्र में सक्रिय चोर गिरोह ने पिछले दो दिनों में प्रखंड मुख्यालय के आसपास दो बंद घरों, आधा दर्जन किसानों के मोटर पंप निशाना बनाकर थाना पुलिस के समक्ष यक्ष प्रश्न खड़ा कर दिया है। लगातार घट रही चोरी की घटनाओं से लोग आशंकित हो रात को घर छोड़कर कहीं जाने में हिचक रहे हैं।