गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल मनोकामना दुर्गा मंदिर का 13 वां स्थापना दिवस श्रद्धापूर्वक मनाया गया

✍️देवब्रत मंडल

गया शहर के पाँचमुहानी लोको कॉलोनी स्थित मनोकामना दुर्गा मंदिर का 13 वां स्थापना दिवस सोमवार को श्रद्धापूर्वक मनाया गया। गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल यह मंदिर उस वक्त से चर्चा में है, जब इस मंदिर का निर्माण आज से 12 साल पहले हुआ था। बता दें कि इस मंदिर के निर्माण न केवल लोको कॉलोनी के रहने वाले सनातन धर्म के मानने वाले लोगों ने कर सेवा की थी बल्कि इस्लाम धर्म को मानने वाले रेल कर्मचारियों और उनके आश्रितों ने भी कर सेवा के साथ अर्थ दान भी किए थे। जिसकी चर्चा हर जगह हुई।

सोमवार को इस मंदिर के प्रांगण में प्रातःवेला की आरती से शुरू हुआ अनुष्ठान संध्या में महाआरती और प्रसाद वितरण के साथ संपन्न हुआ। पाँचमुहानी कला परिषद के तत्वावधान में आयोजित स्थापना दिवस समारोह को संपन्न कराने में लोगों का सहयोग रहा।