बेलागंज के बेलाडीह में सोमवार देर रात बेखौफ चोरों ने एक ज्वेलरी दुकान का सेटर उखाड़कर बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने दुकान से 50 हजार रुपये नगद और करीब 5 लाख रुपये के जेवरात चुरा लिए। इस पूरी वारदात को चोरों ने बड़ी सफाई से अंजाम दिया, लेकिन उनकी करतूत दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
दुकानदार को रात में मिली सूचना
पीड़ित दुकानदार, बेलाडीह निवासी ऋषिकेश सोनी, ने बताया कि सोमवार रात को दुकान बंद कर वह अपने घर गए थे। मध्य रात्रि में करीब 1 बजे रात्रि प्रहरी नेपाली बहादुर ने सूचना दी कि दुकान का सेटर उखड़ा हुआ है। जब वे मौके पर पहुंचे तो देखा कि चोरों ने सेटर तोड़कर चोरी की है। दुकान के अंदर का CCTV कैमरा भी तोड़ने की कोशिश की गई, लेकिन फुटेज में चोरों की तस्वीरें कैद हो चुकी थीं।
कुल नुकसान
चोरों ने दुकान के सेफ में रखा 50 हजार रुपये नगद और लगभग 5 लाख रुपये के सोने-चांदी के गहनों पर हाथ साफ कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही बेलागंज थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई।
घटना की गंभीरता को देखते हुए बेलागंज थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी सदानंद कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। चोरों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं, और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस सनसनीखेज चोरी के सीसीटीवी फुटेज को आप नीचे दिए गए वीडियो में देख सकते हैं, जहां बेखौफ चोरों की पूरी हरकत कैद हो चुकी है।
Leave a Reply