देवब्रत मंडल
6 बिहार बटालियन एनसीसी गया द्वारा आयोजित थर्ड कंबाइंड एनुअल ट्रेनिंग कैंप की क्लोजिंग सेरिमनी गुरूवार को आयोजित की गई। इसमें मुख्य अतिथि एनसीसी गया ग्रुप मुख्यालय के डिप्टी कमांडर कर्नल पीके त्रिपाठी,27 बिहार बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल अमर पारकर, डीएवी कैंट प्रिंसिपल मिस अंजलि का कैंप कमाडेंट कर्नल एमके शुक्ला, डिप्टी कैंप कमांडेंट कैप्टन सी बी तिवारी एवं सुबेदार मेजर अमलेंदु मंडल ने स्वागत किया। इसके बाद रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें कैडेटों ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रम कर आए हुए अतिथियों का मनमोहन लिया।अंत में मेडल सेरेमनी में एएनओ व पीआई स्टॉफ को सम्मानित किया गया तथा विभिन्न गतिविधियों फायरिंग, ड्रिल, लाइन एरिया, सांस्कृतिक, बेस्ट कैडेट आदि के मेडल बांटे गए।
Leave a Reply