देवब्रत मंडल
गया शहर के डेल्हा थाना क्षेत्र में एक ई रिक्शा से रुपए चुराकर भाग गए एक बालक को वाहन चालक पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। घटना सोमवार शाम की है। पकड़ा गया बालक रामशिला के पास पहास्वर मोहल्ले का रहने वाला है। सोमवार की देर शाम ई रिक्शा चालक जो कि अपने को संजय नगर, छोटकी नवादा का रहने वाला बताया है। जिसने कुष्ठ अस्पताल के पास पितृपक्ष मेला में ड्यूटी पर तैनात पुलिस पदाधिकारी को बालक को सौंप दिया। चालक ने बताया कि बागेश्वरी मंदिर के निकट उसके ई रिक्शा में रहे दिनभर की कमाई यह बालक चुरा लिया है। बालक पुलिस के सामने छः सौ रुपए चोरी कर लेने की बात स्वीकार कर रहा था। पीड़ित ई रिक्शा चालक बालक को थाना के हवाले करने की बात मेला ड्यूटी पर तैनात पदाधिकारी से कहा। अब पुलिस अब आगे की क्या कार्रवाई करती है पुलिस पदाधिकारी ने ये नहीं बताया।
Leave a Reply