रिपोर्ट: अजीत कुमार ,बेलागंज
बेलागंज थाना क्षेत्र के डीहा गांव के समीप एक गैस टंकी लदे पिकअप वैन के चपेट में आ जाने से एक युवक को मौत घटनास्थल पर हीं हो गई। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची ग्रामीणों की भीड़ ने शव के साथ घंटो प्रदर्शन करते रहे। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची बेलागंज थाना की पुलिस को अक्रोशित ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। काफी मशक्कत के बाद स्थानीय जनप्रतिनिधि और पुलिस के अधिकारियों के पहल के बाद ग्रामीण शांत हुए और शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल गया भेज दिया गया।
इधर घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि डीहा बाजार निवासी स्व देवकी पंडित के 45 वर्षीय पुत्र दिलीप प्रजापत अपने घर से निकलकर बधार की ओर जा रहा था। उसी दौरान सड़क पार करने के क्रम गैस सिलेंडर से भरा पिकअप वैन दिलीप को अपने चपेट में ले लिया। पिकअप वैन के चपेट में आने से दिलीप की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। घटना की सूचना के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण महिला पुरूष घटनास्थल पर जुट गए और शव को बीच सड़क पर रखकर प्रदर्शन करते हुए पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। सूचना के बाद मौके पर पहुंच बेलागंज थाना की पुलिस और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने अक्रोषित ग्रामीणों को समझा बुझाकर कर शांत किया तब जाकर शव को उठाया गया। थानाध्यक्ष विनय कृष्ण कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल गया भेज दिया गया है।
Leave a Reply