टिकारी राज इंटर स्कूल छात्रावास परिसर में हुई छात्र की मौत की गुत्थी, 24 घंटे बाद भी अनसुलझी

टिकारी राज स्कूल के खेल मैदान में लगा हाई मास्ट लाइट भी कई दिनों से बन्द पड़ा है। नशेड़ी व मनचले अंधेरे का फायदा उठा प्रतिदिन रात में बैठक लगाते है। वहीं जवाहर छात्रावास में एक भी छात्र नामांकित नही है जिस कारण छात्रावास खाली पड़ा है। लोगो ने बताया कि मैदान में अमूमन प्रत्येक रात मनचले स्मैक, बोनफिक्स, गांजा, शराब आदि का नशापान करते है। चर्चा के अनुसार मोबाइल को लेकर रौशन का युवक के साथ हुआ झगड़ा अथवा नशेड़ी गैंग हत्या का कारण हो सकता है। नशा सेवन को लेकर स्कूल प्रशासन द्वारा पूर्व में दो बार रौशन के पिता को बुलाकर जानकारी देते हुए इसपर अंकुश लगाने का आग्रह किया गया था।

टिकारी संवाददाता: राज इंटर स्कूल के छात्रावास परिसर में घटित हुई रौशन हत्याकांड के 24 घण्टे से अधिक बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली है। मामले को लेकर मृतक के पिता शत्रुघ्न दास द्वारा हत्या करने की शिकायत दर्ज कराई है। प्रभारी एसएचओ संजय कुमार ने बताया कि लिखित शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। श्री कुमार ने बताया कि प्रत्येक बिंदु से व तकनीकी मदद से भी जांच की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा। बता दें कि घटना के बाद शुक्रवार की देर शाम एफएसएल की टीम भी जांच कर घटनास्थल से कई सेम्पल इकट्ठा की है। वहीं पुलिस द्वारा टिकारी राज स्कूल में लगे सीसीटीवी फुटेज की भी जांच पड़ताल की लेकिन कोई सुराग नही मिल सका। जानकारी के अनुसार विद्यालय के कई सीसीटीवी बन्द पड़े थे जिस कारण से भी कोई अहम सुराग हाथ नही लग पाया। वहीं दूसरी ओर विद्यालय में छात्र रौशन की मौत पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर विद्यालय के कार्य स्थगित कर दिये गये।

नशेड़ियों का अड्डा बना है राज स्कूल का खेल मैदान

परिजनों ने न्याय की मांग के लिए किया सड़क जाम