देवब्रत मंडल
यात्रियों की अत्याधिक भीड़ के मद्देनजर रेलवे द्वारा गया और आनंद विहार के मध्य चलायी जा रही 03639/03640 तथा 03653/03654 गया-आनंद विहार-गया सुपरफास्ट स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार किया गया है। पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि अब इन दोनों स्पेशल के और तीन-तीन फेरे परिचालित किए जाएंगे जिनका विवरण निम्नानुसार है –
- गाड़ी संख्या 03639 गया-आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल अब 08, 10 एवं 12 मई, 2024 को भी गया से 18.00 बजे खुलेगी और सासाराम, डीडीयू, प्रयागराज, कानपुर के रास्ते अगले दिन 09.15 बजे आनंद विहार पहुंचेगी ।
- गाड़ी संख्या 03640 आनंद विहार-गया सुपरफास्ट स्पेशल अब 09, 11 एवं 13 मई, 2024 को भी आनंद विहार से 12.00 बजे खुलेगी और कानपुर, प्रयागराज, डीडीयू, सासाराम के रास्ते अगले दिन 05.00 बजे गया पहुंचेगी ।
- गाड़ी संख्या 03653 गया-आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल अब 09, 11 एवं 13 मई, 2024 को भी गया से 18.00 बजे खुलेगी और सासाराम, डीडीयू, प्रयागराज, कानपुर के रास्ते अगले दिन 09.15 बजे आनंद विहार पहुंचेगी ।
- गाड़ी संख्या 03654 आनंद विहार-गया सुपरफास्ट स्पेशल अब 10, 12 एवं 14 मई, 2024 को भी आनंद विहार से 12.00 बजे खुलेगी और कानपुर, प्रयागराज, डीडीयू, सासाराम के रास्ते अगले दिन 05.00 बजे गया पहुंचेगी ।
Leave a Reply