देवब्रत मंडल
गया जिले के चंदौती थाना क्षेत्र के प्रेतशिला के पास तालाब में एक व्यक्ति की मौत डूब जाने से हो गई। जिसका शव मंगलवार की अहले सुबह तालाब के सतह पर तैरते हुए लोगों को नजर पड़ी। हालांकि व्यक्ति के डूबने की सूचना सोमवार को ही गांव वाले और तालाब के आसपास के रहने वाले लोगों ने पुलिस को दी थी। पुलिस आई भी थी लेकिन उस वक्त लाश नहीं मिली। इसके बाद देर शाम एसडीआरएफ की भी एक टीम आई पर टीम को भी लाश नहीं मिला। मंगलवार की अल सुबह लोगों ने लाश को तालाब के सतह पर तैरती नजर आई। इसके बाद यहां भीड़ जुट गई। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक का नाम मोनू दास है। जिसकी उम्र करीब 40-42 वर्ष है। जो पास के ही गांव छततुबाग का रहनेवाला है।
स्थानीय लोगों के अनुसार सोमवार को कुछ लोग इस तालाब में स्नान करने आए थे लेकिन कहाँ के थे ये नहीं देखा किसी ने। शाम में शोर हुआ कि तालाब में कोई व्यक्ति डूब गया है। इसके बाद बात प्रशासन तक पहुंची। मंगलवार की सुबह लाश जब तैरती नजर आई तो स्थानीय लोगों के सहयोग से मृतक के परिवार वाले लाश को तालाब से बाहर निकाला। स्थानीय लोगों ने बताया कि इसकी सूचना चंदौती थाना को दे दी गई है।
Leave a Reply