महताब अंसारी
गया जिले के कोंच थाना क्षेत्र के मंजाठी मंदिर के पास ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत गुरुवार की रात हो गई है। सूत्र से मिली जानकारी अनुसार हसपुरा थाना क्षेत्र के मऊआरी गांव निवासी जयराम कुमार उम्र 28 वर्ष पिता हरिद्वार शर्मा की शादी तीन माह पूर्व आरा(भोजपुर) जिला के गांव में हुई थी। दहेज के उपहार में मिली बाइक को सर्विसिंग कराने के बाद गया शहर से लौट रहा था, तभी कोंच -गोह मुख्य मार्ग पर स्थित मंजाठी मंदिर के पास गोह की ओर से आ रहा ट्रैक्टर ने बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे उक्त युवक का एक पैर जांघ के पास से अलग होकर कुछ दूर खेत में जा गिरा। युवक हेलमेट पहने हुए था, बावजूद हेलमेट फट गया और युवक का सिर फट गया। अधिक मात्रा में रक्तस्राव के कारण घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी डायल 112 कोंच पुलिस को दी गई। मौके पर पुलिस पहुंचकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई। पुलिस ने बताया कि मृत्तक के पिता को सूचना दे दी गई है। शव को पोस्टमार्टम हेतु मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है।
Leave a Reply