गया का यह तस्कर बेखौफ स्कोर्पियो से शराब लेकर होली में धमाल मचाने आ रहा था लेकिन…

गया : लोकसभा चुनाव एवं होली पर्व को लेकर गया पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद दिख रही है। लेकिन शराब तस्कर भी शराब की तस्करी से बाज नहीं आ रही है। शुक्रवार को गया जिले के सिंधूगढ़ थाना पुलिस ने शराब तस्करी के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए, झारखंड से आ रही एक बड़ी खेप को जब्त किया है। थाना क्षेत्र के रामचक मोड़ के समीप से एक स्कार्पियो वाहन को रोककर उसमें से कुल 70.92 लीटर अंग्रेजी शराब के 8 कार्टून बरामद किए गए।

थाना अध्यक्ष गौतम कुमार के अनुसार, यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई थी। उन्होंने बताया कि जब्त की गई शराब झारखंड से लाई जा रही थी। पुलिस ने मौके से एक शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान दीपक चौधरी के रूप में हुई है। वह गया के बेलागंज थाना क्षेत्र के बेलाडीह गांव का निवासी है।

इस घटना के बाद, पुलिस ने शराब तस्कर के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है। यह कार्रवाई बिहार में शराबबंदी के कानून के प्रति पुलिस की सख्ती और अपराध के खिलाफ उनकी निरंतर लड़ाई को दर्शाती है। सिंधूगढ़ थाना पुलिस की इस सफलता से अन्य अपराधियों को भी एक स्पष्ट संदेश जाता है कि कानून का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।