नाला निर्माण को लेकर उत्पन्न विवाद का हल निकालने को जमीन की मापी सोमवार को होगी, वार्ड पार्षद ने प्रस्तावित धरना किया स्थगित

देवब्रत मंडल

गया नगर निगम के वार्ड नं 04 अंतर्गत बड़े नाले के निर्माण कार्य पर लगाई गई रोक के कारण निर्माण कार्य अधूरा रह गया है। जिसको लेकर वार्ड पार्षद अनुपमा कुमारी 03 जून को छोटकी नवादा गांधी मोड़ के पास धरना देने की घोषणा पूर्व में ही कर चुकी हैं। इस नाले के निर्माण नगर निगम के द्वारा कराया जा रहा है लेकिन इसी बीच राकेश कुमार उर्फ फंटूश ने नगर निगम में आवेदन पत्र दाखिल कर बताया है कि नाला जो बनाया जा रहा है उस योजना में उनकी जमीन जा रही है। इसलिए नाला निर्माण कार्य पर रोक लगा दी जाए। इसके बाद निगम प्रशासन ने कार्य पर रोक लगाते हुए अंचलाधिकारी से विवादित स्थल पर भूमि की मापी के लिए पत्र लिखा। जिसकी मापी सोमवार को होगी। इस संबंध में निगम के एक पदाधिकारी ने बताया कि नाला निर्माण कार्य में बाधा उत्पन्न हो जाने के बाद अब जमीन की मापी के लिए सरकारी अमीन सोमवार को स्थल पर आने वाली हैं। सोमवार को मापी का कार्य कराया जाएगा। उनकी रिपोर्ट के आधार पर शेष बचे नाले के निर्माण कार्य को पूरा कराया जा सकता है। उन्होंने बताया कि संवेदक द्वारा इस योजना के तहत पथ का निर्माण कार्य किया जा रहा है। शेष बचे भाग के संवेदक को आगे का दायित्व सौंपा गया है। उन्होंने बताया निगम प्रशासन का प्रयास है कि बरसात के पूर्व नाले का निर्माण कार्य पूरा करा लिया जाए ताकि जल जमाव की समस्या उत्पन्न नहीं हो।

फ़ाइल चित्र

इधर वार्ड पार्षद अनुपमा कुमारी जो इसी मामले को लेकर 03 जून को धरना देने की घोषणा कर चुकी हैं, जिनके प्रतिनिधि सामाजिक कार्यकर्ता दिलीप कुमार मंडल ने बताया कि निगम प्रशासन द्वारा दिए जा रहे आश्वासन और मापी के बाद रिपोर्ट आने पर नाला निर्माण का कार्य जल्द पूरा करा दिए जाने के आश्वासन के बाद उन्होंने पूर्व घोषित धरना को फिलहाल स्थगित कर दिया है लेकिन जांच के बाद काम शीघ्र शुरू नहीं होता है तो पार्षद जनहित के इस कार्य को लेकर धरना देने को बाध्य होंगे। बताते चलें कि छोटकी नवादा में बड़े नाले का निर्माण हो जाने से जल जमाव की समस्या का काफी हद तक दूर हो जाएगी।

File photo

“वर्षों से इस नाले के निर्माण की सख्त जरूरत थी लेकिन किसी जनप्रतिनिधियों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। जब वे पार्षद चुनकर आईं तो प्राथमिकता के आधार पर इस बड़े नाले का निर्माण की योजना को क्रियान्वित कराने जा रही हैं, जिससे हजारों लोगों के घरों में जो गंदा पानी उनके घर में प्रवेश कर जाता है और लोगों को घरों से निकलना मुश्किल हो जाता है, यह समस्या दूर हो जाएगी। उन्होंने बताया प्रशासन के आश्वासन के बाद उन्होंने 03 जून को प्रस्तावित धरना को स्थगित कर दिया है। अब आगे जांच और उसकी रिपोर्ट का इंतजार है।”

अनुपमा कुमारी, पार्षद, वार्ड नं 04, गया नगर निगम