फतेहपुर। शनिवार शाम एक हृदयविदारक घटना ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया। जगरनाथपुर गाँव के 19 वर्षीय जीतू चौधरी की एक दुर्भाग्यपूर्ण मोटरसाइकिल दुर्घटना में जान चली गई।
स्थानीय पुलिस के अनुसार, घटना उस समय हुई जब जीतू अपनी पत्नी को उसके मायके से छोड़कर घर लौट रहे थे। प्राथमिक विद्यालय जगरनाथपुर के निकट, उनकी बाइक अचानक अनियंत्रित होकर एक गहरे गड्ढे में जा गिरी।
गंभीर रूप से घायल जीतू को तत्काल नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन दुर्भाग्य से रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। यह खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया।
जीतू के पिता शिबू चौधरी ने कहा, “मेरा बेटा अभी जीवन की शुरुआत ही कर रहा था। यह हादसा हमारे लिए अकल्पनीय है।” पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
Leave a Reply