गया-पटना राजमार्ग पर दर्दनाक सड़क हादसा: बारात में जा रहे चार युवकों की मौके पर ही मौत

सोमवार की देर शाम गया-पटना राष्ट्रीय राजमार्ग पर बेलागंज थाना क्षेत्र के रामपुर मोड़ हाइवा की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार चार युवकों की मौत घटना स्थल पर हो गयी। सभी मृतक एक बारात में जा रहे थे।
थाना क्षेत्र के सिमरा गांव से चाकन्द थाना क्षेत्र के एक गांव में बारात जा रही थी। जिसमे शामिल होने के लिए बीआरओ2बिके/3839 के अपाची मोटरसाइकिल से चार युवक शामिल होने जा रहे थे।उसी दौरान बेलागंज के रामपुर मोड़ पर तेज रफ्तार से आ रहे हाइवा की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार चारो युवकों की मौत घटना स्थल पर हो गयी। वही हाइवा भागने में सफल हो गया। घटना की सूचना के बाद स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंच चारो मृतक के शव को कब्जा में लेते हुए अन्तःपरिक्षण हेतु गया स्थित मगध मेडिकल कालेज भेज दिया। घटना की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष विनय कृष्ण प्रसाद ने बताया कि घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दिया गया है।