जीबीएम कॉलेज में 75वें गणतंत्र दिवस का जश्न

गया। गौतम बुद्ध महिला महाविद्यालय में देश के 75 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रधानाचार्य प्रो (डॉ) जावैद अशरफ़ ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। प्रधानाचार्य के नेतृत्व में प्रो अफ़शाँ सुरैया, डॉ सहदेव बाउरी, डॉ नूतन कुमारी, डॉ शगुफ्ता अंसारी, एनसीसी सीटीओ डॉ कुमारी रश्मि प्रियदर्शनी, डॉ पूजा, डॉ जया चौधरी, डॉ पूजा राय, डॉ नगमा शादाब, डॉ अनामिका कुमारी, डॉ अमृता घोष, डॉ प्यारे माँझी, डॉ फरहीन वजीरी, डॉ रुखसाना परवीन, डॉ बनिता कुमारी, प्रीति शेखर, डॉ प्रियंका कुमारी, डॉ कृति सिंह आनंद, दरख्शाँ बानो, शिक्षकेत्तर कर्मी रूही खातून, रेणु सिंह, राजेश कुमार, अजय कुमार, सुनील कुमार, रौशन कुमार, नीरज कुमार, अभिषेक कुमार भोलू तथा अभिषेक कुमार, एनसीसी कैडट्स एवं उपस्थित सभी छात्राओं ने संविधान की प्रस्तावना पढ़कर भारतीय गणतंत्र की गरिमा एवं स्मिता को अक्षुण्ण रखने की शपथ ली।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन