गया शहर का दो शराब माफिया गया जंक्शन पर गिरफ्तार, बियर और व्हिस्की बरामद

देवब्रत मंडल

आरपीएफ गया और जीआरपी की संयुक्त टीम ने गया शहर के रहनेवाले दो शराब माफियाओं को गिरफ्तार किया है। आरपीएफ़ के इंस्पेक्टर अजय प्रकाश ने बताया कि गाड़ियों को स्टेशन पर सुरक्षित पास कराने के क्रम में देखा गया कि प्लेटफार्म संख्या एक के दिल्ली छोर pf 1 स्टेशन वर्तमान प्रवेश द्वार के पास से दो व्यक्ति दो ट्रॉली बैग एवम दो पीठू बैग लेकर तेजी से बाहर जा रहा है। जिस पर शक होने पर बल सदस्यों के सहयोग से दोनों व्यक्ति को रोका गया तथा नाम पता पूछने पर अपना नाम-(01) मनमोहन कुमार उम्र 27 वर्ष पिता चंद्रदेव प्रसाद अक्षयबट मारनपुर पोस्ट चांद चौरा ,थाना विष्णुपद,जिला गया बिहार एवं (02) संजीव कुमार उम्र 27 वर्ष , पिता रविंद्र कुमार सिंह, जयप्रकाश नगर, रोड नंबर 1 थाना सिविल लाइन, जिला गया( बिहार )बताया। उन्होंने बताया इनके पास के ट्रॉली एवं पीठु बैग को चेक किया गया तो उसमे कुल 108 अदद केन वियर शराब, प्रत्येक की मात्रा 500 ml एवं ब्लेंडर प्राइड व्हिस्की प्रत्येक की मात्रा 750 ml जिसमें सभी पर सेल फॉर वेस्ट बंगाल अंकित पाया गया। कुल शराब की मात्रा 54.00 लीटर बीयर एवं 3.75 लीटर ब्लेंडर प्राइड व्हिस्की पाया गया। बरामद सभी शराब को मौके पर आरपीएफ द्वारा  जप्ती सूची बनाकर जप्त किया गया और अग्रिम कार्रवाई हेतु जीआरपी थाना गया ले जाया गया ,जहां जीआरपी गया में कांड संख्या 149/24 दिनांक 05/07/2024 अंतर्गत धारा 30 (a) बिहार एक्साइज एक्ट दर्ज किया गया।
कुल विदेशी शराब की अनुमानित कीमत 16,240/- रुपया है।