देवब्रत मंडल
गया से इस वक़्त एक बड़ी खबर आई है कि भारत गौरव ट्रेन से गया भ्रमण पर आए करीब एक दर्जन पर्यटकों की तबियत बिगड़ गई थी। जिसमें से दो महिला पर्यटकों की मौत हो गई है। जबकि आठ से दस पर्यटकों को इलाज के बाद हालात में सुधार आ गई है। ये सभी पर्यटक तमिलनाडु के हैं। मृतकों में दो महिला का नाम सामने आ रहा है और एक का इलाज अभी भी अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल में चल रहा है। जिसका नाम एसएस शंकर घंटी बताया गया है। जबकि मृतक महिलाओं में से एक का नाम जयालक्ष्मी गुनपलन बताया जा रहा है। जिसकी मौत की पुष्टि गया रेलवे अनुमंडल अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ संदीप कुमार करते हैं। जबकि दूसरी महिला का नाम पण्डारी बाई बताया जा रहा है। जिसकी आधिकारिक सूत्रों से मौत की पुष्टि नहीं हो पा रही है।
आईआरसीटीसी के स्थानीय स्टेशन ऑफिसर नहीं दे रहे जवाब
इस संबंध में जब गया जंक्शन के आईआरसीटीसी के स्टेशन ऑफिसर गौतम किशोर से जानकारी प्राप्त करने के लिए लगातार इनके सरकारी मोबाईल पर बात करने की कोशिश की जा रही है लेकिन उधर से फोन उठाना मुनासिब नहीं समझ रहे हैं। जबकि भारत गौरव ट्रेन आईआरसीटीसी के मातहत चलाई जा रही है। यह ट्रेन गया जंक्शन पर कई पर्यटकों को लेकर आई थी। जिसके आने के बाद पर्यटकों को बोधगया के भ्रमण पर ले जाया गया था। जहां से लौटने के बाद करीब दस-बारह पर्यटकों की अचानक तबियत बिगड़ने लगी थी। जिसकी सूचना स्टेशन अधीक्षक उमेश कुमार के माध्यम से आरपीएफ एवं रेलवे अस्पताल को दी गई।
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक का है कहना
गया रेल अनुमंडल अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ संदीप कुमार ने बताया कि गया जंक्शन आई भारत गौरव ट्रेन के यात्रियों की तबीयत बिगड़ने की सूचना मिलते ही अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रवि शंकर पांडेय के नेतृत्व में चिकित्सा कर्मियों के दल को गया जंक्शन पर भेजा गया। सभी को एम्बुलेंस से अस्पताल लाया गया। उन्होंने बताया कि सभी पर्यटक हीट स्ट्रोक के शिकार हो गए थे। जिनमें से दो की तबियत अधिक बिगड़ने लगी थी, प्राथमिक उपचार के बाद गया के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल रेफर किया गया। जिसमें एक महिला विद्यालक्ष्मी की मौत हो गई। उन्होंने बताया बाकी पर्यटकों को इलाज के बाद अस्पताल से छूट्टी दे दी गई। उन्होंने बताया अस्पताल में उपलब्ध संसाधनों के माध्यम से बेहतर चिकित्सा मुहैया कराया गया।
आरपीएफ ने भी पहुंचाई सहायता
इस संबंध में आरपीएफ़ गया पोस्ट के उपनिरीक्षक अजय तिग्गा की माने तो उन्हें स्टेशन अधीक्षक के द्वारा सूचना दी गई थी कि भारत गौरव ट्रेन को अटेंड करें। श्री तिग्गा के अनुसार कई पर्यटकों की तबियत बिगड़ने लगी थी। रेलवे अस्पताल से स्वास्थ्य विभाग की टीम गया जंक्शन पर आई। इसके बाद सभी को बारी बारी से अस्पताल पहुंचाया गया। इधर आईआरसीटीसी के ईस्ट जोन के कंट्रोल रूम से जानकारी के लिए फोन नंबर 9830174006 पर संपर्क किया गया तो वहां से भी किसी तरह की आधिकारिक जानकारी नहीं मिली। हालांकि साउथ ईस्ट जोन के एक अधिकारी ने बताया कि जिस ट्रेन के यात्रियों के साथ ये सब कुछ हुआ वो उनकी ट्रेन नहीं है। उन्होंने बताया कि उनकी भारत गौरव ट्रेन सोमवार को पुरी से खुली है जो गया आने वाली है।
Leave a Reply