गया जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र में एक गंभीर सड़क हादसा सामने आया है, जहां तेज रफ्तार से आ रहा एक महिंद्रा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर दो लोगों को कुचलते हुए एक दुकान में घुस गया। यह घटना डुमरी चट्टी और फतेहपुर के बीच, नरेश शाह के पेट्रोल पंप के सामने स्थित प्रमोद वेल्डिंग दुकान के पास हुई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रैक्टर फतेहपुर से डुमरी चट्टी की ओर जा रहा था जब चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया। रघुनाथपुर निवासी सुखारी सिंह, जो अपनी गुमटी के पास खड़े थे, सबसे पहले इस हादसे का शिकार बने। इसके बाद ट्रैक्टर ने विक्की कुमार नामक व्यक्ति को भी कुचल दिया। अनियंत्रित ट्रैक्टर आखिरकार सामने स्थित वेल्डिंग की दुकान में जा घुसा, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
स्थानीय लोगों की तत्परता से दोनों घायल व्यक्तियों को तुरंत फतेहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। हादसे के बाद मौके पर जुटे लोगों ने बताया कि दो से तीन अन्य लोग बाल-बाल बच गए।
पुलिस मामले की जांच कर रही है, और दुर्घटना के लिए जिम्मेदार ट्रैक्टर चालक की तलाश की जा रही है।
Leave a Reply