गया जिले के बेलागंज थाना क्षेत्र में नेशनल पब्लिक स्कूल के पास रेलवे ट्रैक के समीप और चाकन्द थाना क्षेत्र के बलना गांव के निकट से पुलिस ने दो अज्ञात व्यक्तियों के शव बरामद किए हैं। बेलागंज थानाध्यक्ष, विनय कृष्णा प्रसाद ने जानकारी दी कि ग्रामीणों की सूचना पर यह शव बरामद किए गए। इसी तरह, चाकन्द थाना प्रभारी, अवध किशोर ने बताया कि बलना गांव के पास सड़क किनारे से एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है।
दोनों शवों को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है। पुलिस अब शवों की पहचान करने की प्रक्रिया में जुटी है। इस घटना की जांच जारी है, और पुलिस ने आस-पास के इलाकों में जांच तेज कर दी है।
रिर्पोट – अजीत कुमार ,बेलागंज
Leave a Reply