जमीन विवाद में हुई हिंसा पर केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी सख्त, सेना के जवान पर कार्रवाई की मांग

टिकारी संवाददाता। केंद्रीय मंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने आज चिरैली गांव के महादलित टोले का दौरा किया। यह दौरा पिछले 5 जून को हुई एक विवादास्पद घटना के मद्देनजर किया गया, जिसमें एक जमीन विवाद के चलते महादलित समुदाय के संजय मांझी का हाथ काट दिया गया था।

मंत्री ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर घटना की विस्तृत जानकारी ली। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा, “यह घटना अत्यंत विभत्स है। जानकारी मिली है कि आरोपियों में एक सेना का जवान भी शामिल था। इस मामले में कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।” मांझी ने अधिकारियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि पीड़ित परिवार को अब तक नियमानुसार मुआवजा नहीं मिला है। उन्होंने इस मुद्दे पर जिला प्रशासन से बात करने का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर मंत्री ने सभी भूमिहीन लोगों को वासगीत पर्चा और आवास योजना का लाभ दिलाने की बात भी कही। उन्होंने कहा, “हमारी सरकार गरीबों और वंचितों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है।” मंत्री के साथ हम पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता रोमित सिंह सहित ई.नंदलाल मांझी, शंकर मांझी, जिलाध्यक्ष नारायण प्रसाद, बुलबुल शर्मा, विजय रजक, रमेश सिंह, अनिल यादव, मुकेश चौधरी, मनोज मांझी सहित कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे। इस यात्रा से स्थानीय लोगों में उम्मीद जगी है कि मामले में शीघ्र न्याय मिलेगा और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं होगी।