गया में अनोखी लूट योजना का खुलासा: टैक्सी बुक कर चालकों को लूटने वाले तीन अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़े

गया, (बिहार):  गया पुलिस ने एक सुनियोजित लूट गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह एक अनोखे तरीके से अपराध को अंजाम देता था – पहले टैक्सी बुक करके और फिर सफर के दौरान चालक के साथ मारपीट और टैक्सी लूट की घटना को अंजाम देता था।  पुलिस के अनुसार, दो अलग-अलग घटनाओं में इस तरह की वारदात सामने आई, जिसमें एक टाटा इंडिगो और एक टेम्पो के चालक शिकार बने।

पहली घटना में, अपराधियों ने पटना से गया के लिए एक टाटा इंडिगो टैक्सी बुक की। जब गाड़ी बतसपुर गोविंदपुर बधार पहुंची, तो अपराधियों ने चालक पर हमला कर उसका मोबाइल फोन और नकदी लूट ली। दूसरी घटना में, जहानाबाद से गया जाने के लिए एक टेम्पो बुक किया गया। गुलड़ियाचक पहुंचने पर अपराधियों ने चालक से मारपीट कर उसका वाहन, मोबाइल फोन और नकदी छीन ली।

गया के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने इन मामलों को गंभीरता से लेते हुए एक विशेष टीम का गठन किया, जिसमें चंदौती थाना के अधिकारी और तकनीकी शाखा के कर्मी शामिल थे। तकनीकी जांच और खुफिया जानकारी के आधार पर, पुलिस ने तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान रितिक राज, आकाश कुमार उर्फ कौशल कुमार, और मयंक मिश्रा के रूप में हुई है। तीनों डेल्हा थाना क्षेत्र के निवासी हैं। पुलिस ने उनके पास से तीन मोबाइल फोन और एक टेम्पो बरामद किया है।

पूछताछ के दौरान, आरोपियों ने दोनों घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है और इस अनोखी लूट योजना का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि वे जानबूझकर टैक्सी बुक करते थे ताकि चालक को आसानी से निशाना बना सकें।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों के खिलाफ पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें हत्या, लूट, और अनुसूचित जाति/जनजाति अधिनियम के तहत मामले शामिल हैं। पुलिस अब अन्य संभावित आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

पुलिस ने इस गिरफ्तारी को अपराध नियंत्रण की दिशा में एक बड़ी सफलता बताया है। साथ ही, पुलिस ने टैक्सी चालकों और यात्रियों से सतर्क रहने की अपील की है, खासकर जब अनजान व्यक्ति लंबी दूरी की यात्रा के लिए टैक्सी बुक करें।