अपडेट: रसलपुर गुमटी पर मालगाड़ी के दर्जनों वैगन पटरी से उतरे, एनएच 82 पर यातायात बाधित

गया। दानापुर डिवीजन के बंधुआ पैमार डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर की रेल लाइन पर, रसलपुर गुमटी के पास, एक मालगाड़ी के कई वैगन पटरी से उतर गए। इस हादसे के बाद गुमटी पर आवाजाही पूरी तरह से रुक गई है। बताया जा रहा है कि लगातार हो रही बारिश के कारण मिट्टी गीली हो गई थी, जिससे कोयले के वजन के चलते मिट्टी धंस गई और ट्रेन के चक्के पटरी से उतर गए। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय रेलवे अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंच गए।

मालगाड़ी के दो हिस्सों में बंटने की घटना

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मालगाड़ी गोमो से कोयला लेकर बाढ़ स्थित एनटीपीसी की ओर जा रही थी। शाम 4:35 बजे रसलपुर गुमटी के पास अचानक वैगन तेज आवाज के साथ पटरी से उतर गए। इस दौरान इंजन सहित दो डब्बे बाकी ट्रेन से अलग हो गए। हादसे में किसी के घायल होने की खबर नहीं है, लेकिन मालगाड़ी के डिरेल होने से रेल ट्रैक और सड़क मार्ग पर यातायात पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया है।

एनएच 82 पर लगा लंबा जाम

एनएच 82 पर लगा लंबा जाम

मालगाड़ी के बेपटरी होते ही एनएच 82 पर लंबा जाम लग गया। इससे दूर-दराज से आने वाले यात्रियों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं। हालांकि, बचाव दल, स्थानीय पुलिस, और रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं और स्थिति को सामान्य करने के प्रयास में जुटे हैं।