देवब्रत मंडल
कोडरमा-गया-डीडीयू के रास्ते रांची और वाराणसी के मध्य परिचालित की जाने वाली 20887/20888 रांची-वाराणसी-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के परिचालन के दिनों में बदलाव किया करने का निर्णय लिया गया है। पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में यह वंदे भारत एक्सप्रेस गुरूवार को छोड़कर सप्ताह के अन्य छः दिन परिचालित की जा रही है। लेकिन अब दिनांक 03.12.2024 से इस वंदे भारत एक्सप्रेस के परिचालन के दिनों में बदलाव करते हुए इसे गुरूवार के बदले मंगलवार को छोड़कर सप्ताह के शेष छः दिन परिचालित की जाएगी।
Leave a Reply