गया में पेड़ से लटका शव मिलने के बाद तरह तरह की चर्चा, देर रात युवती हुई थी लापता

देवब्रत मंडल

गया में पेड़ पर लटका हुआ एक शव पुलिस ने बरामद किया है। जिसकी हत्या की आशंका जताई गई है। जिस युवती का शव बरामद किया गया है, वह देर रात घर से लापता हुई बताई जा रही है। पुलिस हर बिंदु पर जांच शुरू कर दी है।मृतका की पहचान इमामगंज थाना क्षेत्र के कसियाडीह गांव के रहने वाले सरदारी भारती की पुत्री गीता कुमारी के रूप में हुई है। घर से तीन किलोमीटर दूर सुनसान जगह पर पेड़ से लटकी हुई युवती की लाश को पुलिस ने बरामद किया है। बताया जा रहा है कि गीता बीती रात घर से बाहर निकली थी। कुछ ही देर बाद परिजन खोजना शुरू कर दिया पर रातभर युवती नहीं मिली। सुबह पता चला कि पटेल गांव के पास पेड़ से एक युवती का शव लटका है।

परिजन पटेल गांव पहुंचे तो देखा पेड़ से लटका है। मृतका गीता कुमारी की भाभी बैजंती देवी ने पुलिस को बताई है कि मंगलवार की रात खाना खाकर सभी आंगन में सो रहे थे। रात को आंख खुली तो देखा कि गीता चारपाई पर नहीं है। रात से ही खोजबीन करने लगे, लेकिन नहीं मिली। ग्रामीण व परिजन कुछ भी खुलकर बताने से परहेज़ कर रहे हैं। लेकिन चर्चा हो रही है कि युवती की पहले गला घोंटा गया है। उसके बाद रस्सी के सहारे युवती का शव को पेड़ से लटका दिया गया। लेकिन  पुलिस की जांच के बाद ही सच सामने आएगा। इमामगंज थाना की पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है।छानबीन करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।