गया के एक सरकारी विद्यालय में छात्रों से रूपए की वसूली करते हेडमास्टर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, देखें वीडियो

गया के एक सरकारी विद्यालय में हेडमास्टर के द्वारा छात्रों से पैसे की उगाही करते एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। बताया जा रहा है की ये वीडियो गया के डुमरिया प्रखंड अंतर्गत भंगिया पंचायत के उत्क्रमित उच्च विद्यालय की है। जहां के हेडमास्टर मनीष कुमार के द्वारा विद्यार्थियों से मैट्रिक की प्रायोगिक परीक्षा को लेकर पांच पांच सौ रूपए मांगा जा रहा है। वही जब इस बात को लेकर छात्र ,छात्राओं ने रुपए देने से मना किया तो हेडमास्टर मनीष कुमार ने सभी बच्चो को फेल करने कि धमकी देने लगा इस पर छात्र ,छात्राओं ने हंगामा किया। इतना ही नहीं जब अन्य शिक्षको ने हेडमास्टर को रुपए लेने से मना किया तो उसे भी धमकी दे डाला और कहा कि नौकरी करना है या नही?

मौके पर मौजूद छात्र विक्की कुमार , जीतू कुमार, अंशु कुमारी, पुष्पा कुमारी, नेहा कुमारी, छोटु कुमार ,इत्यादि से पांच, पाँच सो रुपए प्रधानाध्यपक मनीष कुमार ने लिया है। छात्रों ने कहा कि हेडमास्टर कुर्सी पर बैठकर अश्लील वीडियो देखते रहता है और हर समय शिक्षको को भी धमकाते रहता है। राष्ट्र गान के समय घूमते रहते है। कुर्सी पर बैठक कर अश्लील वीडियो देखते है।विद्यालय के समय तम्बाकू खाते है।शिक्षकों को बराबर धमकाते रहते है। विद्यालय के शिक्षक विकास कुमार,अमित कुमार ने बताया कि मनीष कुमार के हरकतों से सभी शिक्षक शिक्षिका परेशान है।

देखे वीडियो

वीडियो

रिपोर्ट – दिवाकर मिश्रा ,डुमरिया