चलती ट्रेन में चढ़ने क्रम में महिला का फिसल गया पैर, आरपीएफ ने बचाई जान, पढ़ें पूरी खबर

देवब्रत मंडल

रविवार को गाड़ी संख्या 12802 पुरुषोत्तम एक्सप्रेस PF NO 02 पर 12.50 बजे आई एवं अपने गंतव्य की ओर 01:10 बजे प्रस्थान की इसी दौरान एक महिला नाम दौलती देवी ,पति कैल बहेवीया ग्राम रसूलगंज ,थाना करमा, जिला औरंगाबाद चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास की एवं पैर फिसलने के कारण प्लेटफॉर्म एवं गाड़ी के गैप में गिरने लगी। जिसे ड्यूटी में तैनात आरपीएफ के आरक्षी शशि शेखर तत्परता से ट्रैक में गिरने से बचा लिया। उनके जीवन की रक्षा की। महिला यात्री ने पूछताछ में बताया गया कि गया से खुर्दा रोड अपने परिवार के साथ जाने के लिए गया स्टेशन पर आई थी। परिवार के लोग चढ़ गए लेकिन वह नहीं चढ़ पाए। चलती गाड़ी संख्या 12802 में चढ़ने के दौरान मेरा पैर फिसल गया तथा मैं प्लेटफॉर्म एवं गाड़ी के गैप में गिरने लगी थी रेलवे सुरक्षा बल के स्टाफ के द्वारा मुझे बचा लिया गया। उक्त महिला ने रेलवे सुरक्षा बल को धन्यवाद दिया।