गेहलौर थाना क्षेत्र के बंसी बिगहा गांव के पास सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में पथरी गांव के 18 वर्षीय राजकांत मांझी की मौत हो गई। मृतक जामुन मांझी का पुत्र था और अपनी बहन के घर से वापस पथरी गांव जा रहा था। इस दौरान, बंसी बिगहा गांव के पास गया की ओर से तेज रफ्तार में आ रही एक कमांडर वाहन ने उसकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।
टक्कर के बाद, कमांडर चालक ने राजकांत को रौंदते हुए फरार हो गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना डायल 112 को दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर घायल युवक को मगध मेडिकल कॉलेज, गया ले गई, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
गेहलौर थाना अध्यक्ष रेखा कुमारी ने बताया कि दुर्घटना में राजकांत की मौत हो गई है। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। परिजनों द्वारा आवेदन देने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट – गौरव सिंह , अतरी संवाददाता
Leave a Reply