अतरी थाना क्षेत्र के मोहड़ा प्रखंड स्थित अरई गांव में रविवार शाम एक युवक के तालाब में डूबने की खबर से इलाके में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों के अनुसार, 33 वर्षीय राजेश कुमार उर्फ मंटू कुमार, जो दुलार पंडित का पुत्र है, शौच के बाद तालाब में हाथ धोने गया था। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में डूब गया।
कुछ ग्रामीणों ने राजेश को डूबते हुए देखा और तुरंत शोर मचाया। इसके बाद आसपास के लोग तालाब के पास जमा हो गए और युवक की तलाश शुरू की गई, लेकिन काफी प्रयासों के बावजूद उसका कोई सुराग नहीं मिल सका।
घटना की सूचना मिलते ही अरई पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि श्रवण कुमार ने स्थानीय प्रशासन को जानकारी दी। मोहड़ा के सीओ राकेश रंजन भी एसडीआरएफ टीम के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन अंधेरा होने के कारण खोजबीन में दिक्कतें आईं। स्थानीय गोताखोरों भी प्रयास में जुटे है , लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी है।
राकेश रंजन ने बताया कि अब सोमवार की सुबह एसडीआरएफ की टीम द्वारा एक बार फिर से युवक की तलाश की जाएगी। ग्रामीणों और परिजनों में चिंता और भय का माहौल बना हुआ है, जबकि प्रशासन की ओर से हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।
रिपोर्ट – गौरव सिंह , अतरी संवाददाता
Leave a Reply