देवव्रत मंडल
गया जंक्शन के डेल्हा साइड स्थित रेलवे गुमटी नंबर वन के समीप कुजापी नाला में गिरने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान बादल कुमार के रूप में की गई है। मृतक कुजापी का ही था। जो परिवार के संग रहकर मजदूरी किया करता था। सूचना पर शव को पोस्टमार्टम के लिए डेल्हा थाना की पुलिस ने अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल भेजा है। परिजन मृतक के आश्रित को चार लाख रुपए मुआवजा दिए जाने की मांग की है। वहीं लोगों का कहना है कि नाले के ऊपर ढक्कन होता तो युवक की मौत नहीं होती।
मृतक के परिजनों का कहना है कि सोमवार की देर रात में बादल घर से शौच के लिए निकला था। घर के बाहर कुछ दूरी पर गया था। नाले की ओर जाने के क्रम में अंधेरे की वजह से वह नाले में गिर गया। रात को घर वालों ने खोजबीन की थी पर कहीं कुछ पता नहीं चला। बाद में उसका शव नाले में होने की सूचना मिली। शव मुहल्लेवासी निकाल सके। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से शव को बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। डेल्हा थानाध्यक्ष का कहना है कि पुलिस घटना की जांच कर रही है।
Leave a Reply