मालगाड़ी के चपेट में आने से युवक की गयी जान

गया -कोडरमा रेल खंड के पहाडपुर-वंशीनाला के बीच मालगाड़ी के चपेट में आने से एक युवक की जान चली गयी। मृतक मोरहे पंचायत के एक गांव का रहने वाला था। गुरूवार की सुबह खैरा गांव के पास रेलवे ट्रैक पार कर रहा था इसी दौरान मालगाड़ी के चपेट में आ गया। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचकर परिजन शव को रेलवे ट्रैक से उठाकर अपने साथ लेकर चले गये। मिली जानकारी के अनुसार मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया गया।