देवब्रत मंडल
गया जंक्शन पर यात्रियों के साथ लूटपाट, चोरी करने वाले एक गिरोह का रेल पुलिस ने उदभेदन करते हुए तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इन तीनों के पास से तीन मोबाइल, ब्लेड, कैंची और नकद 45 हजार रुपए बरामद किया गया है।
रेल थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि रेलवे स्टेशनों पर चोरी करने की योजना बना रहे एक गिरोह के तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया रेल क्षेत्र में अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों के विरूद्ध रेल पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर “आपरेशन क्लीन” के तहत मोबाईल चोरी, लैपटॉप चोरी, चैन स्नैचर, अटैची लिफ्टर एवं अन्य अपराधों के विरुद्ध लगातार विशेष अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अवैध शराब एवं मादक पदार्थ की तस्करी के विरूद्ध विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में गया रेलवे स्टेशन के पिलग्रीम प्लेटफेॉर्म पर तीन व्यक्तियों को संदेह के आधार पर पूछताछ करने पर पता चला कि तीनों अपराध की योजना को अंजाम देने के लिए जंक्शन पर आए थे। राकेश सोनी, सन्नी कुमार मिश्रा एवं शंकर मांझी उर्फ टकला की तालाशी ली गई। इन सभी के पास से तीन मोबाईल, दो कैची, ब्लेड का टुकड़ा तथा 45 हजार रुपए पाया गया। जिसे जब्त कर लिया गया। तीनों के विरुद्ध कांड आंकित कर न्यायालय में उपस्थापित कराया गया। न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष ने बताया राकेश सोनी पिता देवीलाल सोनी, उम्र 45 वर्ष, सोनार टोली, हटिया मोहल्ला, शेरघाटी, जिला गया का रहनेवाला है। जबकि शंकर मांझी उर्फ टकला (22) पिता स्व. बच्चु मांझी, खरखुरा,थाना डेल्हा, जिला गया का निवासी है। तीसरा सन्नी कुमार मिश्रा पिता धमेन्द्र मिश्रा (20) मोहल्ला बागेश्वरी मंदिर के निकट वार्ड नं-04, थाना-डेल्हा, जिला-गया में रहता है।