देवब्रत मंडल
गया के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में बुधवार की देर शाम ताबड़तोड़ फायरिंग में एक वृद्ध व्यक्ति की मौत हो गई है। एक युवक को भी गोली लगी है। घायल युवक का इलाज गया के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल में चल रहा है। घटना की सूचना मिलने के बाद डीएम डॉ त्यागराजन एसएम और वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती क्षेत्र का दौरा कर स्थिति को काबू में ले लिया है। घटनास्थल पर पुलिस कैम्प कर रही है। बताया जाता कि मुफस्सिल थाना अंतर्गत न्यू अबगिला पहाड़तल्ली पर मोहल्ले में अचानक कई लोग हथियार से लैस होकर पहुंच गए और कई राउंड फायरिंग करना शुरू कर दिए। इसी दौरान दो लोगों को गोली लग गई। कई वाहनों को भी ईंट पत्थर से क्षतिग्रस्त कर दिया गया। मृतक की पहचान मो. सलाउद्दीन (72) वर्ष के रूप में की गई है। जबकि घायल का नाम मो. महबूब बताया जाता है। जिसे मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां स्थिति नाजुक बनी है। बताया जा रहा है कि इस घटना के कुछ दिन पहले किसी का मोबाइल छीन लिया गया था। जिसे लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हुई थी और बाद में आपस में लोगों ने समझौता भी कर लिया था। जिसकी जानकारी पुलिस तक नहीं पहुंच पाई थी। मुफस्सिल थानाध्यक्ष ने मीडिया से बातचीत में बताया कि न्यू अबगिल्ला पहाड़तल्ली पर कुछ अपराधी पहुंचे थे। गोलीबारी में दो लोगों को गोली लगी, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है। दूसरे का इलाज अस्पताल में चल रहा है. अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस कार्रवाई कर रही है।