डेस्क न्यूज़
गया में जदयू की पूर्व विधान परिषद सदस्य मनोरमा देवी के आवास से इस वक्त एक खबर आ रही है कि इनके घर में एनआईए की टीम छापेमारी कर रही है। गया पुलिस के एक वरीय अधिकारी के अनुसार एनआईए की टीम गया पहुंची है. गया पहुंचने के बाद उनसे सहयोग करने के लिए बलों की मांग की गई थी। नियमानुसार उन्हें बल उपलब्ध कराया गया है लेकिन यह नहीं स्पष्ट कर सके कि आखिर किस तरह की टीम को रेड करने के लिए जिला पुलिस बल सहयोग के लिए उपलब्ध कराया गया है। खबर लिखे जाने तक एनआईए की टीम किस मकसद से छापेमारी कर रही है, यह स्पष्ट नहीं हो सका है। सूत्रों बता रहे हैं कि एनआईए के द्वारा यह छापामारी की जा रही है। मनोरमा देवी के आवास को टीम अपने सुरक्षा घेरे में लेकर अपना कार्य कर रही है। घर के अंदर पदाधिकारी किससे क्या पूछताछ कर रहे हैं ये भी अस्पष्ट है। छापेमारी का कारण भी स्पष्ट नहीं हो सका है। सूत्रों की मानें तो एनआईए के द्वारा छापेमारी की गई है। मनोरमा देवी के घर आने जाने वाले लोगों को अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है।
खबर अपडेट की जा रही है…