दो साल के बाद फतेहपुर प्रखंड प्रमुख सोनवा देवी एवं उप प्रमुख दिलिप कुमार यादव को अपना पद बचाने के लिए कल सदन में विश्वास मत प्राप्त करना होगा। दोनों प्रतिनिधि पिछले 2 साल से पद पर शोभा बढ़ा रहे थे। पंचायत निर्वाचन नियम के अनुसार 2 साल के बाद प्रमुख एवं उप प्रमुख के खिलाफ पंचायत समिति सदस्यों के द्वारा अविश्वास प्रस्ताव लाया जा सकता है। 2 साल पूरा होते ही 25 पंचायत समिति सदस्यों में से 14 सदस्यों ने पूर्व प्रमुख अनीता देवी एवं उप प्रमुख के चुनाव में पराजित हो चुके रणधीर कुमार यादव के नेतृत्व में प्रमुख एवं उप प्रमुख के खिलाफ अविश्वास मत व्यक्त करते हुए बीडीओं सह प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी राहुल रंजन को 2 जनवरी को आवेदन सौपाकर सदन की बैठक बुलाने के आग्रह किया था। इसके बाद कल यानी मंगलवार को विश्वास मत हासिल करने के लिए सदन की बैठक बुलाई गयी है। विश्वास मत के लिए 10:30 बजे प्रखंड कार्यालय के सभागार में बैठक आयोजित की जाएगी. देखना यह होगा क्या प्रमुख एवं उप प्रमुख अपने पद को बचाने के लिए विश्वास मत प्राप्त कर पाते हैं या नहीं?
बैठक को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम
पंचायत समिति की बैठक में गमहमा गहमी होने की संभावना को देखते हुए प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओं ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम के लिए वरीय पदाधिकारी से अतिरिक्त पुलिस बैल तैनात की अपील किया है। वहीं बैठक के दौरान प्रखंड कार्यालय परिषद में धारा 144 लागू करते हुए सिर्फ पंचायत समिति सदस्यों को ही सभागार में आने की अनुमति दिया है।