देवब्रत मंडल
संजय कुमार, भाप्रसे, आयुक्त मनरेगा-सह-मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, बी.आर.डी.एस., पटना द्वारा गया जिला अन्तर्गत मनरेगा योजना की समीक्षा की गई। समीक्षात्मक के क्रम में उपविकास आयुक्त, निदेशक, लेखा प्रशासन एवं स्वनियोजन, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी, बिहार, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा तथा सभी प्रखण्ड के कार्यक्रम पदाधिकारी एवं कनीय अभियंता उपस्थित थे। समीक्षा में आयुक्त द्वारा गया जिला द्वारा मानव दिवस सृजन करने, वृक्षारोपण करने, सतत् जीविकोर्पाजन अन्तर्गत अत्यंत गरीब परिवारों को बकरी शेड / पशु शेड का निर्मार्ण कराने तथा एरिया ऑफिसर एप के माध्यम से निरीक्षण आदि में लक्ष्य के अनुरूप कार्य कराने के लिए जिला की सराहना की।तत्पश्चात वजीरगंज प्रखण्ड एवं खिजरसराय प्रखण्ड के खेल मैदान एवं मनरेगा अन्तर्गत किए गए वृक्षारोपण की योजना का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान खिजरसराय प्रखण्ड के जमुआवां पंचायत में निर्मित खेल के मैदान का आयुक्त मनरेगा द्वारा काफी प्रशंसा की गई। उनके द्वारा बताया गया कि जिला में यह एक अनूठा कार्य किया जा रहा है जिससे स्कूल के बच्चों एवं स्थानीय समुदाय को काफी फायदा होगा तथा भविष्य में यह खेल का मैदान राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को जन्म देगा। गया जिला के हर प्रखंड में बन रहे इस खेल स्टेडियम के मॉडल को राज्य के अन्य जिलों में लागू करने की बात कही। उन्होने जिला से इसका डी.पी.आर. जल्द से जल्द विभाग को भेजने का अनुरोध किया ताकि अन्य जिलों में भी इसको लागू किया जा सकें। गया जिला में मनरेगा अन्तर्गत वृक्षारोपण योजनाओं की धरातलीय स्थिति का जायजा खिजरसराय प्रखंड में लिया गया एवं योजनाओं की स्थिति पर संतोष व्यक्त करते हुए सराहना की गयी। गया जिला में मनरेगा अन्तर्गत हो रहे नवाचारों यथा खेल का मैदान / स्टेडियम निर्माण, जिले में वृहद पैमाने पर की जा रही स्कूल की चाहरदीवारी निर्माण, नदी किनारे वृक्षारोपण आदि की सराहना की गयी एवं इसे विभाग से साझा करने को कहा गया ताकि अन्य जिलों में भी गया जिला का अनुसरण करते हुए अच्छा कार्य कराया जा सके।