गया जिले में राशन कार्ड धारकों को आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए विशेष अभियान चलाई जा रही है। जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम ने बताया कि 2 मार्च से राशन कार्ड धारकों का प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY) और मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना (CMJAY) के तहत आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा।
आयुष्मान कार्ड एक तरह का स्वास्थ्य बीमा कार्ड है, जिसके जरिए लाभार्थी किसी भी सरकारी या निजी अस्पताल में 5 लाख रुपए तक का इलाज मुफ्त में करवा सकते हैं। इस योजना का लाभ देश के गरीब और आरक्षित वर्ग के लोगों को मिलता है। इस योजना को 2018 में केंद्र सरकार ने शुरू किया था।
जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम ने कहा कि राशन कार्ड धारकों को इस योजना का लाभ उठाने के लिए अपने निकटतम राशन दुकानों पर जाकर अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं। इसके लिए उन्हें अपना आधार कार्ड और राशन कार्ड लाना होगा। जिलाधिकारी ने बताया कि राशन कार्ड धारकों को आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा।
जिलाधिकारी ने यह भी जानकारी दी कि वे राशन कार्ड धारक जिनका नाम PMJAY की सूची में नहीं है, वे CMJAY के लाभार्थी होंगे। इसका मतलब है कि वे भी आयुष्मान कार्ड के जरिए 5लाख की मुफ्त इलाज का लाभ उठा सकते है। उन्होंने कहा कि आयुष्मान कार्ड बनवाने में अगर दिक्कत आती है तो उसके लिए लाभुक स्वास्थ्य विभाग के टोल फ्री नंबर 104 पर भी कॉल कर सकते हैं।