देवब्रत मंडल
सोमवार की सुबह गया-मानपुर स्टेशन के बीच ईश्वर चौधरी हाल्ट के नजदीक नीलांचल एक्सप्रेस से गिरकर एक यात्री घायल हो गया। जिसे रेलवे सुरक्षा बल की सहायता से इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। रेलवे सूत्रों के मुताबिक सोमवार को रेसूब/पोस्ट/गया के द्वारा समय 03:49 बजे मानपुर आउट पोस्ट में तैनात आरपीएफ के पदाधिकारी को सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति गाड़ी संख्या 12875up (नीलांचल एक्सप्रेस) से चलती अवस्था में मानपुर स्टेशन एवं फाल्गु ब्रिज के बीच कहीं गिर गया है। इस सूचना के अनुपालन में आउट पोस्ट मानपुर के अधिकारी जावेद इकबाल एवं स्टाफ खोजबीन करने लगे। खोजबीन के दौरान पाया गया कि एक व्यक्ति मानपूर स्टेशन एवं ईश्वर चौधरी हाल्ट के मध्य किलोमीटर संख्या 465/19 अप लाइन के पास एक व्यक्ति गिरकर घायल अवस्था में पड़ा हुआ है जिसका सर फटा गया था। इसकी सूचना आरपीएफ ने मानपुर स्टेशन मास्टर को दी। उसके इलाज के लिए 102 डायल कर एंबुलेंस बुलाई गई तथा घायल व्यक्ति को उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानपुर ले जाया गया। जहां डॉक्टर के द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया एवं बैंडेज किया गया। पैसेंजर के होश में आने के बाद उसने अपना नाम दीपक कुमार सिंह उम्र 24 वर्ष पिता जय किशोर पाठक पता जाखिम बहादुरपुर थाना रफीगंज जिला औरंगाबाद बिहार बताया। आगे बताया कि वह टाटानगर से गया सामान्य कोच में आ रहा था। गाड़ी के गेट पर बैठा था। हल्की नींद लग गई थी। फिर अचानक गाड़ी से गिर गया। कैसे गिरा उसे कुछ पता नहीं। जिसके पास से बरामद मोबाइल पर उसके भाई गोविंद कुमार सिंह का कॉल आया तो उन्हें इसकी सूचना दी गई। सूचना पर घायल व्यक्ति के भाई गोविंद कुमार समय 05:45 बजे अस्पताल पहुंचे तथा घायल व्यक्ति को अपने भाई के रूप में पहचान किया तथा बेहतर इलाज के लिए उसे अपने साथ लेकर चले गए| रेलवे सुरक्षा बल के द्वारा जान बचाने के लिए भाई ने आरपीएफ के प्रति आभार जताया है।