फतेहपुर: प्रखंड क्षेत्र में गुरुवार को वज्रपात से एक महिला की मौत हो गई है। वहीं वज्रपात के चपेट में आने से एक बच्ची भी मामूली रूप से घायल हो गई है। बीते 48 घंटो में अब तक तीन लोगो की मौत वज्रपात की घटना से हुई है। घटना फतेहपुर प्रखंड क्षेत्र के छतरपुर रक्सी गांव में हुई है। मृतक महिला की पहचान जमुनी देवी पति बालेसर मांझी के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार महिला किसी काम से घर के बाहर निकली थी तभी वज्रपात के चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई हैं वहीं एक 8 वर्षीय बच्ची भी मामूली रूप से जख्मी बताया जा रहा है।
शव को फतेहपुर सीएचसी लाया गया है। मौके पर फतेहपुर अंचलाधिकारी एवं फतेहपुर थाना की पुलिस पहुंच गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा हैं।