फतेहपुर में रविवार की रात एसबीआई के एक एटीएम को लूटने का प्रयास किया गया, लेकिन अपराधियों को इसमें नाकामयाबी हाथ लगी। अपराधियों ने एटीएम को तोड़ने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं टूटा। फतेहपुर पुलिस ने घटना की जानकारी पाकर एटीएम का निरीक्षण किया और स्थानीय बैंक प्रबंधक से मिलकर सूचना देते हुए प्रधान कार्यालय से सीसीटीवी फुटेज मंगाने के लिए निर्देश दिया। पुलिस फुटेज के जरिए अपराधियों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
फतेहपुर थाना मुख्यालय से सटे झंडा चौक से बस स्टैंड के बीच प्लस टू राम सहाय स्कूल गेट के सामने मार्केट में लगा एसबीआई बैंक का एटीएम लूटने का निशाना बना। एटीएम में कोई गार्ड नहीं था और रात्रि के समय भी यह खुला रहता था। बताया गया है कि एटीएम में दो दिन से पैसा नहीं था। अपराधियों ने एटीएम को तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं टूटा।
फतेहपुर थाना अध्यक्ष प्रशांत कुमार सिंह ने बताया की पुलिस जांच कर रही है । जल्द ही अपराधियो को गिरफ्तार कर लिया जायेगा। आसपास के सीसीटीवी की भी जांच की जा रही है।