दीपक कुमार/देवब्रत मंडल
गया संसदीय क्षेत्र में आठवां राउंड की मतों की गिनती समाप्त हो चुकी है। जिसमें हम(से.) के उम्मीदवार पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी 46,817 वोट से आगे चल रहे हैं। श्री मांझी को 1,84,784 मत मिले हैं। जबकि राजद के कुमार सर्वजीत को 1,37,967 मत प्राप्त हुए हैं। वहीं नोटा(NOTA) की संख्या 5943 है। गया के गया कॉलेज मतगणना केंद्र पर जिला निर्वाची पदाधिकारी सह डीएम डॉ त्यागराजन एसएम माइक से हर राउंड की गिनती समाप्त हो जाने के बाद आमजनों के लिए सूचना प्रसारित कर रहे हैं। बता दें कि गया संसदीय क्षेत्र में पहले चरण में 19 अप्रैल को वोट डाले गए थे। करीब 52 प्रतिशत वोट पड़े थे। यहाँ से एनडीए ने अपना उम्मीदवार हम सेक्युलर के संरक्षक पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी को अपना उम्मीदवार बनाया था। जबकि इंडिया अलायन्स ने बिहार सरकार के पूर्व कृषि मंत्री बोधगया के राजद विधायक कुमार सर्वजीत को अपना उम्मीदवार बनाया था। मतदान के बाद से यह बात हो रही थी कि दोनों के बीच कड़ा मुकाबला होगा। अब जबकि मतों की गिनती शुरू है और जो अबतक के रुझान सामने आ रहे हैं, उसमें इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी लगातार पिछड़ते चले जा रहे हैं। आठ राउंड की गिनती तक जीतनराम मांझी बढ़त बनाए हुए हैं अंतिम रूप से जब तक परिणाम की घोषणा नहीं कर दी जाती है तब तक कुछ भी कहना अनुचित होगा। लेकिन magadhlive आपको हर जानकारी से अपडेटेड कराने के लिए लगी हुई। हमारी टीम मतगणना स्थल और केंद्र पर बनी हुई है। जैसे ही कोई नया अप्डेट्स आएगा, आप तक सबसे पहले पहुंचाने की कोशिश करते रहेंगे।