देवब्रत मंडल
इसी जनवरी महीने की 6 तारीख को एक रेलवे यात्री का बैग गया जंक्शन के वेटिंग हॉल में छूट गया था। बैग में यात्री का आधार कार्ड, कपड़े, कटोरा, पगड़ी के कपड़े व 11,700 रुपए तथा एक ट्रस्ट का प्रमाण पत्र था। गया स्टेशन अधीक्षक उमेश कुमार ने बताया कि यात्री का छूटा हुआ बैग और उसमें रखे सभी सामानों को सुरक्षित रख दिया गया था। उन्होंने बताया यात्री का पता राजस्थान का था। जिसके बाद उसके पते पर संपर्क कर यात्री को सूचित किया गया। सूचना मिलने के बाद सोमवार (15.01.24) को यात्री उमा शंकर भारती अपने एक सहयात्री के साथ गया जंक्शन आए। जिन्होंने उनसे मिलकर दी गई सूचना और अपने छूट गए बैग के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि यात्री का उनका बैग और उसमें रखे सभी सामान और पूरे 11,700 रुपए लौटा दिया गया। इस नेक काम और पहल के यात्री ने भारतीय रेलवे को धन्यवाद दिया और आभार प्रकट किया। इस मौके पर स्टेशन अधीक्षक-2,गया दीपक कुमार आदि रेलकर्मी मौजूद रहे। यात्री ने बताया कि वह गंगा सागर स्नान करने के लिए निकला था तो बैग गया जंक्शन पर ही भूलवश छूट गया था। उन्हें लगने लगा था कि अब उनका खोया हुआ सामान और रुपये नहीं मिल सकता है लेकिन गया जंक्शन के स्टेशन प्रबंधक और उनके अधीनस्थ सेवा दे रहे रेलकर्मियों ने उनके सामान को केवल सुरक्षित ही नहीं रखा बल्कि उन्हें ढूंढ निकाला और सूचना दी। जिसके बाद वे गया आए तो सारा सामान और रुपये पैसे सुरक्षित लौटा दिया गया।